दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश होने का अनुमान: आईएमडी

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली में पिछले कुछ दिन में हुई बारिश ने तापमान को बढ़ने से रोक दिया है। शुक्रवार को भी शहर में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच, न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

आईएमडी के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे तक पिछले नौ घंटों में राजधानी में 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 56 प्रतिशत के बीच रहा।
मौसम विभाग ने शनिवार को कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने कहा, "अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।"
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेज हवा के साथ आंधी चली थी। दिल्ली के प्राथमिक मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने बृहस्पतिवार को सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच 5.8 मिमी बारिश दर्ज की, वहीं पालम वेधशाला में 1.1 मिमी, लोधी रोड में 7.6 मिमी, रिज में 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News