एम्स ने अभिलेखागार स्थापित करने के लिए समिति गठित की

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने यहां अभिलेखों के संग्रह व रखरखाव और संग्रहालय स्थापित करने के लिए एक समिति गठित की है।

एम्स के निदेशक डॉक्टर एम. श्रीनिवास की ओर से जारी एक पत्र के अनुसार संस्थान ने एक समृद्ध संस्कृति विकसित की है, जिसमें दृढ़ कार्य नैतिकता के साथ साथ साक्ष्य-आधारित चिकित्सा समाहित है। यह संस्कृति उस मकसद को हासिल करने में मदद करती है, जिसकी कल्पना इसकी स्थापना के समय की गई थी।

पत्र में कहा गया है, "हालांकि, कुछ यादें फीकी पड़ गई हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो हाल ही में संस्थान के साथ जुड़े हैं। जैसा कि देखा गया है, दुनिया भर के अधिकांश प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान अपनी विरासत को प्रदर्शित करने के लिए अभिलेखागार बनाते हैं।”
उन्होंने कहा कि ये अभिलेखागार अतीत के साक्षी होते हैं और ऐतिहासिक कार्यों को प्रदर्शित करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अभिलेखागार स्थापित करने के लिए समिति गठित की गई है।

संसद में एक अधिनियम के जरिये एम्स की 1956 में नई दिल्ली में एक स्वायत्त संस्थान के तौर पर स्थापना की गई थी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News