शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 06:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) शुक्रवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

अर्थ35लघु बचत सरकार ने ज्यादातर लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ायी, पीपीएफ में कोई बदलाव नहीं
नयी दिल्ली, सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के लिये ज्यादातर लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी। अर्थव्यवस्था में ब्याज दर में तेजी के रुख के साथ लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ायी गयी हैं। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह कहा।
प्रादे79 मप्र मंदिर हादसा बावड़ी इंदौर का मंदिर हादसा : बरसों पहले बंद कर दी गई बावड़ी से एक के बाद एक 36 शव निकाले गये
इंदौर (मध्यप्रदेश), इंदौर के जिस पटेल नगर स्थित मंदिर के नीचे बरसों दबी रही बावड़ी में गिरकर 36 श्रद्धालु काल के गाल में समा गए, वहां अब शोक का चुभने वाला सन्नाटा पसरा है।

दि37 अदालत सिसोदिया आबकारी नीति मामला: दिल्ली की अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की
नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज किए गए आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।

प्रादे64 गुजरात अदालत मोदी डिग्री गुजरात उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के संबंध में सीआईसी के आदेश को रद्द किया
अहमदाबाद, गुजरात उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के सात साल पुराने उस आदेश को शुक्रवार को रद्द कर दिया, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था।
प्रादे 95 बंगाल रामनवमी हिंसा लीड स्थिति हावड़ा में फिर से अशांति, पुलिसकर्मियों पर पथराव
हावड़ा (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में काजीपाडा इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हिंसा के बाद तैनात पुलिस कर्मियों पर शुक्रवार दोपहर बाद अज्ञात लोगों द्वारा पथराव की ताजा घटना सामने आई है, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दि35 दिल्ली केजरीवाल लीड वायरस सरकार कोविड संबंधी हालात पर नजर रख रही, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं: केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रख रही है और ‘‘हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार’’ है।

प्रादे75 पंजाब अमृतपाल तलाशी पुलिस ने होशियारपुर के डेरों में भी अमृतपाल की तलाश शुरू की
होशियारपुर (पंजाब), पंजाब पुलिस ने अलगाववादी अमृतपाल सिंह की तलाश का दायरा होशियारपुर जिले में डेरों और अन्य संभावित ठिकानों तक बढ़ा दिया, जहां तीन दिन पहले कुछ संदिग्धों ने पीछा किए जाने के बाद अपनी कार छोड़ दी थी।

प्रादे66 महाराष्ट्र रामनवमी झड़प लीड हिरासत मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया
मुंबई, मुंबई के मालवानी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने करीब 300 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वि25
नेपाल प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया
काठमांडू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने शुक्रवार को तीन महीने में सातवीं बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और नेपाली कांग्रेस सहित पांच नए दलों के मंत्रियों को शामिल किया।
वि18 अमेरिका नासा भारतीय नियुक्ति भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नासा के ‘‘चंद्र से मंगल’’ कार्यक्रम का प्रमुख नियुक्त किया गया
वाशिंगटन, भारतीय मूल के अमेरिकी सॉफ्टवेयर और रोबोटिक इंजीनियर अमित क्षत्रिय को नासा के नए ‘चंद्र से मंगल’’ कार्यक्रम का पहला अध्यक्ष नामित किया गया है। यह कार्यक्रम अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा की चंद्रमा पर दीर्घकालिक उपस्थिति की तैयारियों को सुनिश्चित करेगा ताकि मानव को अंतरिक्ष विज्ञान की नयी उपलब्धि के तहत लाल ग्रह (मंगल) तक भेजा जा सके।

वि7अमेरिका ट्रंप लीड अभियोग ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाए जाने को मंजूरी, आपराधिक आरोप का सामना करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बने

न्यूयॉर्क, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 2016 में एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है।

वि2 अमेरिका भारत चीन संबंध बीजिंग ने भारत-चीन सीमा पर उकसावे वाले कुछ कदम उठाए: व्हाइट हाउस
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत के साथ निकटता से काम करने की अमेरिका की मंशा पर जोर देते हुए कहा कि बीजिंग ने भारत-चीन सीमा पर उकसावे वाले कुछ कदम उठाए हैं।

अर्थ28 लीड विदेश व्यापार नीति सरकार ने नई विदेश व्यापार नीति पेश की, 2030 तक निर्यात 2,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नई विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) पेश की। इसका उद्देश्य देश के निर्यात को 2030 तक 2,000 अरब डॉलर तक पहुंचाना, भारतीय रुपये को वैश्विक मुद्रा बनाना और ई-वाणिज्य निर्यात को बढ़ावा देना है।



द कन्वरसेशन से साझेदारी के तहत जारी खबरें
वि20 रूस-यूक्रेन-युद्ध रूस की सदा युद्ध की चेतावनी ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ से बहुत अलग

लंदन, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने रूसियों को चेतावनी दी है कि उन्हें हमेशा के लिए युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। पेसकोव ने देश के राजनीतिक अभिजात वर्ग की एक सभा को बताया, "चीजें बहुत कठिन हो जाएंगी। इसमें बहुत, बहुत लंबा समय लगेगा।

वि16 पौधे-हत्यारे पौधों की जान लेने वाले ध्यान दें: आपके पौधे खामोशी से आप पर चिल्ला रहे हैं

क्वींसलैंड, यदि आप मेरे जैसे हैं, तो आप ऐसे इनडोर पौधों को भी मारने में कामयाब हो जाते होंगे, जो वैसे बहुत सख्तजान होते हैं (हाँ, पौधे जीव विज्ञान में डॉक्टरेट के बावजूद)।

वि12 सीओ2-पकड़ना-भंडारण-अनुसंधान कार्बन को वातावरण में जाने से रोकने और स्टोर करने का शोरशराबा उत्सर्जन में कटौती में देर करता है

लंदन, क्या कार्बन डाइऑक्साइड कैप्चर और स्टोरेज (सीसीएस) जलवायु परिवर्तन को धीमा करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है, या केवल निरंतर निष्कर्षण और जीवाश्म ईंधन जलाने को सही ठहराने का एक तरीका है? मैं एक सामाजिक वैज्ञानिक हूँ जो पर्यावरण प्रौद्योगिकी की राजनीति का अध्ययन करता है और मैंने इस प्रश्न पर बहुत विचार किया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News