सिटी नेटवर्क्स के कर्ज के लिए जी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ एकमुश्त निपटान समझौता किया

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 03:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) ने एस्सेल समूह के तहत आने वाले सिटी नेटवर्क्स द्वारा लिए गए कर्ज के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एकमुश्त निपटान समझौता किया है।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सिटी नेटवर्क्स को कुछ ऋण सुविधाएं मंजूर की थीं। इसके लिए जेडईईएल ने अपनी गारंटी दी थी।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को बताया कि चूंकि उधारकर्ता ने बैंक को कर्ज चुकाने में चूक की है, इसलिए कंपनी ने विभिन्न पक्षों के बीच मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए बैंक के साथ एकमुश्त निपटान समझौता किया है।

कंपनी ने हालांकि समझौते की राशि का उल्लेख नहीं किया।

इस हफ्ते की शुरुआत में जेडईईएल ने इंडसइंड बैंक के साथ अपने विवाद और दावों को निपटाने की घोषणा की थी।

कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ विलय करने जा रही जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के लिए यह एक बड़ी राहत है। इस विलय के बाद जो कंपनी अस्तित्व में आएगी, वह देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होगी। इस सौदे को प्रमुख शेयरधारकों और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सहित अन्य नियामकों से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News