लार्सन एंड टूब्रो को घरेलू बाजार में कई ईपीसी परियोजनाओं के ठेके मिले

Friday, Mar 31, 2023 - 01:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने शुक्रवार को घोषणा की कि घरेलू बाजार में उसे कई अहम परियोजनाओं के ठेके मिले हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके ऊर्जा पारेषण एवं वितरण व्यवसाय को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए कई घरेलू ठेके मिले हैं। ये ठेके 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये तक के हैं।

ये परियोजनाएं गुजरात के कच्छ क्षेत्र में खावडा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में 765 किलोवॉट और 400 किलोवॉट के गैस-इंसुलेटेट उपकेंद्र की स्थापना करने की हैं। आंध्र प्रदेश के कुरनुल जिले में इसी तरह का उपकेंद्र स्थापित करने का भी एक ठेका कंपनी को मिला है।

बयान में जानकारी दी गई कि कंपनी को राजस्थान की एक बिजली वितरण कंपनी के लिए वितरण अवसंरचना के विकास के ठेके भी मिले हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising