कांग्रेस बेहद निचले स्तर की राजनीति कर रही : हरदीप पुरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराये जाने को लेकर ‘‘बहुत निचले ’’ स्तर की राजनीति और चर्चा कर रही है।

उन्होंने राहुल गांधी मामले में विपक्षी दल के विरोध को ‘‘काले कपड़े पहनने वाला फैशन शो’’ और ‘‘नाटकीयता’’ करार दिया।

पुरी ने गांधी की ‘‘मैं सावरकर नहीं हूं’’ टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के ‘‘तथाकथित सहयोगी’’ पहले ही इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वीर सावरकर उन स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिन्होंने बेहद उच्च कोटि का बलिदान दिया।’’
पुरी ने ब्रिटेन में गांधी की ‘‘लोकतंत्र खतरे में’’ वाली टिप्पणी की भी आलोचना की।
गांधी को अयोग्य ठहराये जाने और अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा जारी विरोध पर पुरी ने कहा, ‘‘यह राजनीति है, एक ऐसा तरीका है, जो बेहद निचले स्तर का है और वे इसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
केंद्रीय मंत्री पुरी ‘न्यूज 18 राइजिंग इंडिया समिट’ में सवालों का जवाब दे रहे थे।

‘राहुल गांधी की राजनीति’ से जुड़े सवाल पर पुरी ने कहा कि हर कोई, चाहे वह कहीं भी पैदा हुआ हो, वह जिस डीएनए से संबंध रखता है और जैसा पालन-पोषण हुआ है, उससे प्रभावित होता है। हमारे पालन-पोषण के हिस्से के रूप में, हममें से कुछ बहुत कठिन काम करने के लिए बने हैं ... कई और लोग शायद अधिक भाग्यशाली हैं, जिन्हें विरासत में कई चीजें मिली हैं जिसके परिणाम स्वरूप वे अपना हक जताते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News