हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के जरिए लोगों को खुश रहना सिखाएं दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र: आतिशी

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर के सरकारी स्कूलों के छात्र ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ के तहत समाज और परिवार को खुश रहने के गुर सिखाएंगे।

उन्होंने त्यागराज स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के स्कूल के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और अधिकारियों को संबोधित किया।

उन्होंने शिक्षकों और प्रशासकों की जिम्मेदारियों पर चर्चा की और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षण और सीखने की पूरी प्रक्रिया में ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ की भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, "हैप्पीनेस पाठ्यक्रम ने हमारे स्कूली बच्चों को बेहतर इंसान बनना सिखाया है। अब, स्कूलों में इसकी सफलता के बाद, सरकार इसे समाज और लोगों तक भी ले जाएगी, जहां स्कूली बच्चे हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण घटकों के माध्यम से लोगों को खुश रहना सिखाएंगे।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News