दिल के दौरे से होने वाली मौत का कोविड से संबंध का आकलन के लिए अध्ययन जारी : मांडविया

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 01:04 AM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि दिल का दौर पड़ने से होने वाली मौत और कोविड के बीच संबंध का आकलन करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा एक अध्ययन किया जा रहा है और इसके परिणाम दो महीनों में सामने आएंगे।

मांडविया ने कोविड-19 के बाद दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि को स्वीकार किया और कहा कि इस पर चर्चा की गई और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद अध्ययन कर रहा है।

वह “न्यूज 18” के “राइजिंग इंडिया समिट” में बोल रहे थे।

मांडविया ने कहा, “टीकाकरण के आंकड़े हमारे पास है। मुझे बताया गया कि रिपोर्ट छह महीने में आएगी। तीन से चार महीने पहले ही बीत चुके हैं और अगले दो महीनों में रिपोर्ट आनी चाहिए।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News