दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के एनजीओ को मिला सबसे अधिक विदेशी चंदा : सरकार

Wednesday, Mar 29, 2023 - 08:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) दिल्ली के गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को सबसे ज्यादा विदेशी धन मिला है। इसके बाद कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के एनजीओ का नंबर आता है। राज्यसभा को बुधवार को बताया गया कि पिछले तीन साल में विदेशों से भारत को 55,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी गई।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम 2010 के अनुसार, विदेशी योगदान प्राप्त करने वाले प्रत्येक गैर-सरकारी संगठन को हर वित्त वर्ष के लिए आय और व्यय विवरण, रसीद और भुगतान खाते और बही-खाते के साथ वार्षिक रिटर्न जमा करना होता है।

राय ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान कुल 55,645.08 करोड़ रुपये भारतीय एनजीओ को विदेशी चंदे के रूप में मिले।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, इनमें से दिल्ली को उक्त तीन वित्त वर्षों में 14,062.77 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 7,241.32 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 5,606.01 करोड़ रुपये और तमिलनाडु को 6,804.07 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

देश के सभी एनजीओ को वित्तवर्ष 2019-20 में 16,359.48 करोड़ रुपये, 2020-21 में 17,166.34 करोड़ रुपये और 2021-22 में 22,119.26 करोड़ रुपये मिले।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising