लाइफलॉन्ग ग्रुप की अगुवाई वाले गठजोड़ ने गोमैकेनिक का अधिग्रहण किया

Wednesday, Mar 29, 2023 - 07:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी लाइफलॉन्ग ग्रुप ने संकटग्रस्त कार मरम्मत स्टार्टअप गोमैकेनिक का बुधवार को अधिग्रहण करने की घोषणा की। हालांकि, इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

दिल्ली की कंपनी ने बयान में कहा कि सर्विजी गठजोड़ में सबसे बड़े शेयरधारक लाइफलॉन्ग ग्रुप ने गोमैकेनिक कारोबार को खरीदा है।

लाइफलॉन्ग ग्रुप की स्थापना 1985 में हुई थी। कंपनी वाहन सेवा और मरम्मत उद्योग में अपने परिचालन का विस्तार करना चाहती है।

बयान में कहा गया है कि वाहन कलपुर्जों, चिकित्सा उपकरण और ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लाइफलॉन्ग ग्रुप के साथ यह अधिग्रहण और नया स्वामित्व गोमैकेनिक कारोबार के लिए एक नए चरण की शुरुआत है।

गोमैकेनिक के कारोबार के अधिग्रहण के लिए लाइफलॉन्ग ग्रुप के नेतृत्व वाला सर्विजी गठजोड़ सबसे मजबूत बोलीदाता के रूप में उभरा है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising