पूर्वी दिल्ली में पतंग के मांझे से डीएमआरसी कर्मचारी घायल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 07:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक 36 वर्षीय महिला को पंतग के मांझे से गला कटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब दिल्ली मेट्रो रेल निगम में काम करने वाली यह महिला अपने स्कूटर से घर लौट रही थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शास्त्री पार्क पुलिस थाने को रात 8.20 बजे संत परमानंद अस्पताल से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी विंकी भारद्वाज का शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास मांझे से गला कट गया है।

उन्होंने बताया कि उसे वसुंधरा के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला बुधवार को शास्त्री पार्क पुलिस थाने में दर्ज किया गया और जांच जारी है।

पिछले साल 11 अगस्त को शास्त्री पार्क इलाके में इसी तरह की घटना में 34 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जब वह रक्षाबंधन मनाने के लिए लोनी स्थित अपने ससुराल जा रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News