मतदाता सूची की ताजा समीक्षा से प्रभावित नहीं होगा चुनाव कार्यक्रम : मुख्य चुनाव आयुक्त

Wednesday, Mar 29, 2023 - 06:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची की ताजा समीक्षा से वहां के चुनावी कार्यक्रम और उसकी प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी और चुनाव आयोग को पता है कि संघ शासित प्रदेश में एक ‘शून्य’ है जिसे भरने की जरूरत है।

कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विशेष समीक्षा के लिए अंतिम तिथि एक अक्टूबर रखी गयी है जबकि देश के अन्य हिस्सों के लिए इसकी अंतिम तिथि एक जनवरी है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कुमार ने कहा, ‘‘वहां (जम्मू-कश्मीर) में हमने अंतिम तिथि एक अक्टूबर इसलिए रखी है क्योंकि हम वहां प्रक्रिया जितनी जल्दी संभव हो पूरी करना चाहते हैं। इस प्रक्रिया (सूची की ताजा समीक्षा) का लक्ष्य मतदाता सूची के मामले में उन्हें सबकी बराबरी में लाना है।’’
कुमार संघ शासित प्रदेश में मतदाता सूची की ताजा समीक्षा के संबंध में किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, ‘‘लेकिन इससे कर्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, प्रक्रिया, जोकि तमाम कारकों पर निर्भर करती है, उसके लिए हम फिर आपके पास आएंगे। हमें ज्ञात है कि एक शून्य है जिसे भरने की जरूरत है।’’
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने कुछ ही दिन पहले जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची की विशेष समीक्षा करने का आदेश दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising