शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 06:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से बुधवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि59 मोदी लोकतंत्र सम्मेलन भारत लोकतंत्र की जननी, प्राचीन काल से ही रहा है नेताओं के निर्वाचन का विचार: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कई वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है और इससे साबित होता है कि लोकतंत्र अच्छा कर सकता है।



दि48 ईसी लीड कर्नाटक चुनाव कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना
नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण के इस राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीच चुनावी जंग का बिगुल बज गया है। जनता दल (सेक्युलर) राज्य में तीसरी प्रमुख पार्टी है।

दि40 कांग्रेस लीड मोदी खरगे खरगे ने प्रधानमंत्री पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप लगाया
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को उन पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि विपक्षी एकता को भ्रष्टाचार से जोड़कर व खुद को भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा बताकर वह अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।

दि60 राकांपा सांसद लीड सदस्यता राकांपा नेता मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल, कार्यवाही में शामिल हुए
नयी दिल्ली, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मोहम्मद फैजल पीपी की लोकसभा सदस्यता से अयोग्यता बुधवार को समाप्त कर दी गयी और वह सदन की कार्यवाही में शामिल हुए।

दि13 भाजपा राहुल राहुल गांधी को लगता है देश पर शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है: भाजपा
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि देश पर शासन करना उनका ‘‘जन्मसिद्ध अधिकार’’ है क्योंकि उनका जन्म एक विशिष्ट परिवार में हुआ है।

दि10 संसद विपक्ष विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति पर चर्चा की
नयी दिल्ली, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने की पृष्ठभूमि में और अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर बुधवार को चर्चा की।



संसद14 संपूर्ण लीड स्थगित लोस रास संसद में तीसरे सप्ताह भी गतिरोध कायम : लोकसभा में हंगामे के बीच बिना चर्चा एक विधेयक पारित
नयी दिल्ली, संसद के दोनों सदनों में अडाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की विपक्ष की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर चल रहा गतिरोध बुधवार को भी जारी रहा। हालांकि लोकसभा में हंगामे के बीच एक विधेयक को बिना चर्चा के पारित कर दिया गया। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की अगली बैठक अब तीन अप्रैल को होगी।

प्रादे83 बंगाल अभिषेक यदि राहुल अयोग्य ठहराये जा सकते हैं, तो इस तरह की कार्रवाई मोदी के खिलाफ क्यों नहीं की जाती: अभिषेक
कोलकाता, वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को सवाल किया कि यदि राहुल गांधी को एक समुदाय के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता है, तो महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए इसी तरह की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्यों नहीं की जा सकती।

प्रादे73 पंजाब अमृतपाल दूसरीलीड तलाश अमृतपाल सिंह मामला: कुछ संदिग्ध कार छोड़कर भागे, होशियारपुर में व्यापक तलाश अभियान शुरू
होशियारपुर (पंजाब), पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के एक गांव में भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के मौजूद हो सकने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है।

अर्थ15 एनसीएलएटी-गूगल अपीलीय न्यायाधिकरण ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने गूगल के मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के फैसले को बरकरार रखा है। आयोग ने प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के मामले में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

दि66 दिल्ली विधानसभा केजरीवाल ईडी, सीबीआई ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है : केजरीवाल नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशाालय (ईडी) के छापों ने सभी भ्रष्ट लोगों को ‘एक पार्टी’ में ला दिया है और जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन खत्म होगा तो देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा।


खेल8 खेल आईसीसी रैंकिंग रोहित, पंड्या ने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में सुधार किया
दुबई, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ आठवें जबकि हरफनमौला हार्दिक पंड्या गेंदबाजों की सूची में 10 स्थान के सुधार के साथ 76वें पायदान पर पहुंच गये।


‘द कन्वरसेशन’ से अनुबंध के तहत जारी खबरें :

वि17 न्यूजीलैंड-शिक्षण-दिशानिर्देश ''बुनियादी'' पढ़ाई महत्वपूर्ण है - लेकिन शिक्षक वास्तव में स्पष्ट दिशानिर्देश और अपेक्षाएं चाहते हैं
पामर्स्टन नॉर्थ (न्यूजीलैंड), नेशनल पार्टी की हालिया पाठ्यक्रम नीति की घोषणा पर चल रही बहस को देखने वालों को यह सोचने के लिए माफ किया जा सकता है कि न्यूजीलैंड में शिक्षा दर्शन और सर्वोत्तम चलन में गहरा विभाजन है। सच इतना आसान नहीं है।

वि14 ब्रिटेन-राजनीति हमजा यूसुफ: ब्रिटिश राजनीति के लिए असाधारण परिवर्तन के क्षण में स्कॉटलैंड को एक मुस्लिम नेता मिला
बर्मिंघम/ग्लासगो, स्कॉटलैंड के पहले मंत्री के रूप में हमजा यूसुफ की नियुक्ति ब्रिटेन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इतिहास में पहली बार, देश में वेस्टमिंस्टर (ऋषि सुनक) में एक हिंदू प्रधानमंत्री और स्कॉटलैंड में एक मुस्लिम प्रथममंत्री है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News