दिल्ली में मोटरसाइकिल से गिरने के बाद महिला की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 12:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में पति के पीछे बैठी 47 वर्षीय एक महिला की मोटरसाइकिल से गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कापसहेड़ा समालखा निवासी सुनीता अपने पति उपेंद्र के साथ कहीं जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि महिला ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और जब मोटरसाइकिल खेड़ा डाबर गांव में एक स्पीड-ब्रेकर से ऊपर से निकली तो महिला उस पर से गिर गई।
उन्होंने बताया कि सुनीता को उसका पति राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल (आरटीआरएम) लेकर गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना या उस पर सवार होना) और 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
उन्होंने बताया कि कापसहेड़ा समालखा निवासी सुनीता अपने पति उपेंद्र के साथ कहीं जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि महिला ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और जब मोटरसाइकिल खेड़ा डाबर गांव में एक स्पीड-ब्रेकर से ऊपर से निकली तो महिला उस पर से गिर गई।
उन्होंने बताया कि सुनीता को उसका पति राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल (आरटीआरएम) लेकर गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना या उस पर सवार होना) और 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

सोमवार के दिन कर लें ये छोटे से 5 उपाय, शिवजी की बरसेगी पूरे परिवार पर कृपा