काले कपड़े पहने कांग्रेस सदस्यों ने लोकसभा में भारी हंगामा किया, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 02:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने के विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर आए कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को निचले सदन में भारी हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब सात मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
कांग्रेस के कुछ सांसदों ने प्रश्नकाल में कागज फाड़कर आसन की ओर फेंके और एक सदस्य ने आसन के सामने काला कपड़ा रखने का भी प्रयास किया।
एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे सदन की बैठक शुरू हुई तो पीठासीन सभापति रमा देवी ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत कराए।
इस दौरान कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। शोर-शराबा नहीं थमने पर पीठासीन सभापति ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिया है और दो साल की सजा सुनाई है। इसके मद्देनजर राहुल को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के विरोध स्वरूप कांग्रेस सदस्य सदन में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन काले कपड़े पहनकर आए थे।
पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सहित कुछ विपक्ष दलों के सदस्य नारेबाजी करने लगे। राम्या हरिदास, ज्योतिमणि सहित कांग्रेस के कुछ सदस्यों को आसन की ओर कागज फाड़कर फेंकते देखा गया जबकि टी एन प्रतापन ने आसन के सामने मेज पर काला कपड़ा रखने का प्रयास किया।
पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी ने कहा, ‘‘ यह उपयुक्त व्यवहार नहीं है।’’ इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।
सोमवार को भी कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल के सदस्य राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने के विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर सदन में आए थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर माफी मांगने के रुख पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के अड़े रहने और अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के जोर देने सहित विभिन्न मुद्दों पर 13 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से ही संसद की कार्यवाही बाधित रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
कांग्रेस के कुछ सांसदों ने प्रश्नकाल में कागज फाड़कर आसन की ओर फेंके और एक सदस्य ने आसन के सामने काला कपड़ा रखने का भी प्रयास किया।
एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे सदन की बैठक शुरू हुई तो पीठासीन सभापति रमा देवी ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत कराए।
इस दौरान कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। शोर-शराबा नहीं थमने पर पीठासीन सभापति ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिया है और दो साल की सजा सुनाई है। इसके मद्देनजर राहुल को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के विरोध स्वरूप कांग्रेस सदस्य सदन में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन काले कपड़े पहनकर आए थे।
पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सहित कुछ विपक्ष दलों के सदस्य नारेबाजी करने लगे। राम्या हरिदास, ज्योतिमणि सहित कांग्रेस के कुछ सदस्यों को आसन की ओर कागज फाड़कर फेंकते देखा गया जबकि टी एन प्रतापन ने आसन के सामने मेज पर काला कपड़ा रखने का प्रयास किया।
पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी ने कहा, ‘‘ यह उपयुक्त व्यवहार नहीं है।’’ इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।
सोमवार को भी कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल के सदस्य राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने के विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर सदन में आए थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर माफी मांगने के रुख पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के अड़े रहने और अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के जोर देने सहित विभिन्न मुद्दों पर 13 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से ही संसद की कार्यवाही बाधित रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 4 सदस्य काबू, देसी पिस्तौल व तेजधार हथियार बरामद

महिला की मौत पर हरोली अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर के साथ की बहसबाजी