आतिशी ने बच्चों के अधिकारों के लिए पहला डीसीपीसीआर पुरस्कार प्रदान किया

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 12:49 AM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बाल अधिकार और विकास के क्षेत्र में देशभर में बदलाव लाने वालों को शनिवार को पहला ‘डीसीपीसीआर चिल्ड्रन चैंपियन’ पुरस्कार’ प्रदान किया।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) द्वारा नवगठित पुरस्कार उन व्यक्तियों, संस्थानों और बाल एजेंसी के कार्यों को मान्यता देता है, जिन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

आतिशी ने कहा, ‘‘डीसीपीसीआर चिल्ड्रन्स चैंपियन पुरस्कार के विजेता देशभर के उन असाधारण लोगों में से हैं, जिन्होंने असाधारण कार्य किया, संघर्ष किया और इस व्यवस्था में कई चुनौतियों का सामना किया और वे बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए दृढ़ थे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News