भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:16 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और आतंकवाद विरोधी प्रयासों को गति देने तथा सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) कासिम अल-अराजी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर 22 से 25 मार्च के बीच भारत की यात्रा पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि अराजी की यात्रा पिछले सात वर्षों में कैबिनेट मंत्री स्तर के किसी इराकी अधिकारी की पहली यात्रा है।

कासिम अल-अराजी इससे पहले 2016 से 2018 तक गृह मंत्री थे। वह जुलाई 2020 से एनएसए हैं।

यात्रा के दौरान अराजी और डोभाल ने आपसी हितों पर व्यापक चर्चा की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।
अधिकारियों ने कहा कि वे रक्षा सहयोग बढ़ाने, आतंकवाद विरोधी प्रयासों और सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर सहमत हुए। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News