''''एससी-एसटी समुदायों से संबद्ध लोगों के खिलाफ अत्याचार के मामलों को सूचीबद्ध करने के लिए पोर्टल बने''''

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:16 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) संसद की एक समिति ने अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों से संबद्ध लोगों के खिलाफ अत्याचार के सभी मामलों को सूचीबद्ध करने के लिए सरकार से एक राष्ट्रीय पोर्टल तैयार करने को कहा है।

संसद में पेश भारतीय जनता पार्टी सांसद किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी की अध्यक्षता वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में यह बात कही गई हैं
समिति ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए वित्त मंत्रालय से समन्वय करने का प्रयास करने को कहा है।

समिति ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों से संबद्ध लोगों के खिलाफ अत्याचार के सभी मामलों को सूचीबद्ध करने के लिए सरकार से एक राष्ट्रीय पोर्टल तैयार करने को कहा है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News