डब्ल्यूआईएफ योजना के तहत अब तक 5,642 गोदाम परियोजनाएं पूरी हुयीं :सरकार

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 06:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (डब्ल्यूआईएफ) योजना के तहत अब तक लगभग 5,642 भंडारण परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को बताया कि वित्त मंत्रालय के अधीन, डब्ल्यूआईएफ योजना के तहत, 21 राज्यों में 7,953 गोदाम परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दिसंबर 2022 तक लगभग 9,393.68 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर अनुमानित भंडारण क्षमता 93.2 लाख टन की होगी।

इसमें से, दिसंबर 2022 तक डब्ल्यूआईएफ ऋण का संचयी संवितरण, मंजूरी के मुकाबले 8,357 करोड़ रुपये था। मंत्री ने कहा, ‘‘अब तक 5,642 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।’’
तोमर ने कहा कि डब्ल्यूआईएफ योजना के अलावा, कृषि मंत्रालय की कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना फसल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे से संबंधित लाभप्रद परियोजनाओं में निवेश के लिए मध्यम-दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण की सुविधा प्रदान करती है।

एआईएफ के तहत बनाए गए गोदामों की स्थापना सहित फसल कटाई के बाद की कुल बुनियादी ढांचा इकाइयों में से 36 प्रतिशत गोदाम हैं।

इस योजना के तहत 7,159 करोड़ रुपये की राशि से 9,407 गोदाम स्वीकृत किए गए थे।

मंत्री ने कहा कि 8 जुलाई, 2020 से एआईएफ की स्थापना के बाद से 17 मार्च तक 4,812 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News