दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के स्कूलों में दाखिले के लिए संयुक्त समिति गठित होगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:10 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) दिल्ली शिक्षा विभाग, दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के साथ एक संयुक्त समिति का गठन करेगा और स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दाखिले की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह पिछले साल दाखिले के दौरान सामने आई समस्याओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई चार सूत्री कार्य योजना का हिस्सा है।

कार्य-योजना के अनुसार, शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों को दाखिला संबंधी अद्यतन जानकारी देने के लिए नियमित एसएमएस भेजा जाएगा।

पिछले साल यह पाया गया कि जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो उन्हें परेशान किया गया और दाखिला देने से मना कर दिया गया।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि कार्य-योजना पर एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान चर्चा की गई, जहां शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सत्र के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) दाखिले सुचारू रूप से हों। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि निजी स्कूलों को मनमानी नहीं करने दिया जाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News