प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने पत्रकार इरफान मेहराज को तत्काल रिहा करने की मांग की

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:09 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मंगलवार को आतंक वित्तपोषण मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार पत्रकार इरफान मेहराज को तत्काल रिहा करने की मांग की।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया, ‘‘हम मीडियाकर्मियों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) लगाने का पुरजोर विरोध करते हैं। एनआईए द्वारा इस कठोर कानून का दुरुपयोग कर कश्मीर के एक पत्रकार इरफान मेहराज को गिरफ्तार करना, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उल्लंघन की ओर इशारा करता है। हम उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।’’
इससे पहले दिन में, एनआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े मामले में चल रही जांच के सिलसिले में मेहराज को गिरफ्तार किया।
एनआईए प्रवक्ता ने इरफान मेहराज को मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी बताया और कहा कि वह परवेज के संगठन, जम्मू-कश्मीर नागरिक समूह गठबंधन (जेकेसीसीएस) के साथ काम कर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News