दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:09 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार रात दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए।
रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी और चमोली सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर झटके महसूस किए गए।
जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी और चमोली सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर झटके महसूस किए गए।
जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।