दिल्ली की रोहिणी जेल से बरामद सामान में मोबाइल फोन, डाटा केबल शामिल : अधिकारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:09 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) दिल्ली की रोहिणी जेल से दस मोबाइल फोन, डाटा केबल और तंबाकू आदि बरामद किए गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी सेंट्रल जेल संख्या-10 से की गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सेंट्रल जेल संख्या-10 के कर्मियों ने देखा कि जेल के अंदर कुछ चीजें फेंकी गई हैं। संदिग्ध वस्तुओं को जूस के दो पैकेट में पैक किया गया था। जब पैकेट खोला गया तो 10 मोबाइल फोन, चार डाटा केबल और 75 ग्राम तंबाकू बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि पैकेट जेल के बाहर से फेंके गए थे। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

जेल अधिकारियों ने नौ मार्च को तिहाड़ की सेंट्रल जेल संख्या-3 में एक कैदी से 23 सर्जिकल ब्लेड, मादक पदार्थ, दो स्मार्टफोन और एक सिम कार्ड बरामद किया था।

दिल्ली में तीन जेल परिसर हैं- तिहाड़, रोहिणी और मंडोली। इन सभी में सेंट्रल जेल शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News