शिक्षा मंत्रालय छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रहा : प्रधान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 12:34 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय विद्यार्थियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए दिशानिर्देशों का एक व्यापक ढांचा तैयार कर रहा है।
शिक्षा और कौशल विकास मंत्री प्रधान ने कहा कि देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी तरह के भेदभाव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
प्रधान ने कहा, “ मंत्रालय विद्यार्थियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए दिशानिर्देशों का एक व्यापक ढांचा तैयार कर रहा है जिसमें स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों तक को कवर किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की किसी भी खतरे या हमले से व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह ढांचा सुरक्षा उपायों और तंत्रों को संस्थागत करेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
शिक्षा और कौशल विकास मंत्री प्रधान ने कहा कि देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी तरह के भेदभाव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
प्रधान ने कहा, “ मंत्रालय विद्यार्थियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए दिशानिर्देशों का एक व्यापक ढांचा तैयार कर रहा है जिसमें स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों तक को कवर किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की किसी भी खतरे या हमले से व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह ढांचा सुरक्षा उपायों और तंत्रों को संस्थागत करेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

स्त्रियों का जहां होता है अपमान वहां नहीं ठहरती मां लक्ष्मी, रहता है दरिद्रता का वास

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के चुनावों के लिए चुनाव चिह्नों की संशोधित सूची जारी की