मोदी ने असम के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के दिल्ली में तीन प्रतिष्ठित स्थानों के दौरे की सराहना की

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 10:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और राज्य के मंत्रियों के दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करने की सराहना की।

कटारिया ने एक ट्वीट में कहा, “मुझे मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ आज नयी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देखने का सौभाग्य मिला।”
उन्होंने कहा, “हमने अपने देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।”
असाधारण प्रदर्शनी पर अचंभित कटारिया ने कहा, “जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, हमने राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय और प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री संग्रहालय से एक विस्मयकारी यात्रा शुरू की।”
कटारिया के ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया जी, मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा जी और असम सरकार के मंत्रियों द्वारा दिल्ली में तीन प्रतिष्ठित स्थानों- राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करने का बेहतरीन कदम।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News