पीवीआर ने जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आईं साथ

Saturday, Mar 18, 2023 - 08:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) प्रमुख मल्टीप्लेक्स संचालक कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है और इसके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने शनिवार को यह घोषणा की।

आईनॉक्स लेजर के साथ विलय के बाद पीवीआर के देशभर में 1,600 स्क्रीन हैं। कंपनी अपने संचालन में पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों को बढ़ाकर कार्बन उत्सर्जन को कम करने का प्रयास कर रही है।

पीवीआर आईनॉक्स के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हमने कई मुहिम शुरू की हैं, जिनमें से एक के तहत सिनेमा हॉल के अंदर प्लास्टिक के स्थान पर कागज के कप, कटलरी प्लेट जैसी बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं का उपयोग शुरू किया गया है। पानी और बिजली बचाने की योजनाएं भी हैं।”
पीवीआर आईनॉक्स ने अपने ग्राहकों को जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को पर्यावरण संरक्षण में मदद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising