दिल्ली सरकार का 2023-24 बजट परिव्यय करीब 80,000 करोड़ रुपये होने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 12:51 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) कर राजस्व में बढ़ोतरी के साथ 2023-24 के लिए दिल्ली सरकार का आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाने वाला बजट परिव्यय करीब 80,000 करोड़ रुपये हो सकता है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चालू और अगले वित्त वर्ष में सरकार का कर संग्रह अनुमान के मुताबिक ही रहने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार के वार्षिक बजट का आकार 75,800 करोड़ रुपये था और इससे पहले के वर्ष में यह 69,000 करोड़ रुपये था।

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च को उपराज्यपाल वी के सक्सेना के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। बजट 21 मार्च को पेश किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News