केंद्रीय नि- क्षय मित्र पहल के तहत 9.55 लाख टीबी मरीजों को शामिल किया गया : सरकार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 09:52 AM (IST)

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (नि- क्षय मित्र पहल) के तहत देशभर में सहमति देने वाले 9.69 लाख टीबी रोगियों में से 9.55 लाख मरीजों को शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लागू किए गए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत, दिनांक नौ मार्च 2023 तक देशभर में सहमति देने वाले 9.69 लाख टीवी रोगियों में से 9.55 लाख टीवी रोगियों को शामिल किया गया है।
पवार ने कहा कि वैश्विक लक्ष्यों से पांच वर्ष पहले, वर्ष 2025 तक टीबी से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लक्ष्य सहित, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम निम्नवत कई क्रियाकलापों का कार्यान्वयन कर रहा है।
इन गतिविधियों में राज्य और जिला आधारित विशिष्ट रणनीतिक योजना, औषधि प्रतिरोधी टीबी सहित टीबी मरीजों के लिए निःशुल्क औषधि और निदान का प्रावधान आदि शामिल हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लागू किए गए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत, दिनांक नौ मार्च 2023 तक देशभर में सहमति देने वाले 9.69 लाख टीवी रोगियों में से 9.55 लाख टीवी रोगियों को शामिल किया गया है।
पवार ने कहा कि वैश्विक लक्ष्यों से पांच वर्ष पहले, वर्ष 2025 तक टीबी से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लक्ष्य सहित, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम निम्नवत कई क्रियाकलापों का कार्यान्वयन कर रहा है।
इन गतिविधियों में राज्य और जिला आधारित विशिष्ट रणनीतिक योजना, औषधि प्रतिरोधी टीबी सहित टीबी मरीजों के लिए निःशुल्क औषधि और निदान का प्रावधान आदि शामिल हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।