पूरा विश्वास है कि भारत 2047 तक ‘विश्व गुरु’ बन जाएगा : हरदीप पुरी

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 10:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि युवा शक्ति के बल पर भारत 2047 तक ‘विश्व गुरु’ बन जाएगा।

यहां ‘राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 2023’ को संबोधित करते हुए मंत्री ने यह बात कही।

एक बयान के मुताबिक, पुरी ने कहा कि हाल के वर्षों के दौरान देश में स्टार्ट-अप में वृद्धि युवाओं की उद्यमशीलता की प्रकृति को दर्शाती है।

भारत की जी20 अध्यक्षता के तत्वावधान में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स’ (एनआईयूए) द्वारा सम्मेलन की मेजबानी की गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency