दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के आईपीओ को दूसरे दिन 38 प्रतिशत अभिदान

Thursday, Mar 02, 2023 - 08:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 38 प्रतिशत अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत की गई 38,41,800 शेयरों की पेशकश पर 14,49,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) के खंड को 1.56 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 22 प्रतिशत और पात्र संस्थागत खरीदार के मामले में छह प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए हैं। इसके अलावा 39,34,243 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560 से 590 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई थी।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 412 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा जुटाए जाने की उम्मीद है।

कंपनी का शेयर 14 मार्च को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising