हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक फर्म नीरो के साथ गठजोड़ किया

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 04:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक स्टार्टअप नीरो के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक किराये का भुगतान बाद में कर सकेंगे।

हाउसिंग डॉट कॉम, जो ऑस्ट्रेलियाई फर्म आरईए का हिस्सा है, ने बेंगलुरु स्थित नीरो के साथ साझेदारी में ‘रेंट नाउ पे लेटर’ सेवा की शुरुआत की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘शून्य सुविधा शुल्क के साथ 40 दिन तक की ब्याज मुक्त उधारी की सुविधा के जरिये किराये का भुगतान किया जा सकेगा। इसके साथ ही किराये का भुगतान आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) में भी किया जा सकेगा।’’
बयान के मुताबिक, यह सुविधा हाउसिंग डॉट कॉम के जरिये उपलब्ध होगी। कंपनी ने इससे पहले ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किराये का भुगतान करने की सुविधा दी थी।

ताजा समझौते के तहत जिन ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News