एफसीआई ने नीलामी के चौथे दौर में ओएमएसएस के तहत 5.40 लाख टन गेहूं बेचा

Wednesday, Mar 01, 2023 - 10:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने बुधवार को हुई ई-नीलामी के चौथे दौर में आटा चक्की जैसे थोक उपभोक्ताओं को 5.40 लाख टन गेहूं बेचा।

पिछले तीन दौर में खाद्यान्न और गेहूं के आटे की खुदरा कीमतों को कम करने के प्रयास के तहत खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत लगभग 18.05 लाख टन गेहूं थोक उपयोगकर्ताओं को बेचा गया था। अगली साप्ताहिक ई-नीलामी आठ मार्च को होगी।

एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘कुल 11.57 लाख टन गेहूं की पेशकश की गई और 23 राज्यों में 1,049 बोलीदाताओं को 5.40 लाख टन गेहूं बेचा गया।’’
चौथी नीलामी के दौरान गेहूं अखिल भारतीय भारित औसत आरक्षित मूल्य 2,137.04 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा गया था।

इसमें कहा गया है कि अधिकतम मांग 100 से 499 टन की सीमा में गेहूं की मात्रा के लिए थी।

बयान में कहा गया, ‘‘नीलामी के दौरान उद्धृत कुल मूल्य से पता चलता है कि बाजार नरम पड़ा है और गेहूं का मूल्य औसतन 2,200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे है।’’
इसमें कहा गया है कि फरवरी के अंत तक बोली लगाने वालों द्वारा करीब 14.35 लाख टन गेहूं का उठाव किया गया। इसका मतलब है कि ओएमएस बिक्री ने पूरे देश में गेहूं और आटा की कीमत को ठंडा करने में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, जो कि खुली बिक्री के लिए भविष्य की निविदाओं के साथ स्थिर रहने की संभावना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising