शेयर बाजार में सुधार से निवेशकों की पूंजी 3.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Wednesday, Mar 01, 2023 - 06:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) पिछले लगातार आठ सत्रों में नीचे आने के बाद बुधवार को शेयर बाजारों ने अच्छा लाभ दर्ज किया। शेयर बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों की पूंजी में 3.20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 448.96 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,411.08 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 513.33 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,475.45 पर पहुंच गया था।
शेयर बाजार में सुधार होने से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,20,574.19 करोड़ रुपये बढ़कर 2,60,93,075.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक में गिरावट आई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising