सरकार ने 25 साल से पुराने तेल टैंकर, मालवाहक जहाजों के व्यापार लाइसेंस वापस लिए

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) सरकार ने 25 साल से अधिक पुराने तेल टैंकरों और सामान्य मालवाहक जहाजों के व्यापार लाइसेंस वापस ले लिए हैं। पोत परिवहन महानिदेशालय (डीजीएस) ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी किया।
इस कदम का मकसद समुद्र में जीवन की सुरक्षा को बेहतर करना और जहाजों के उत्सर्जन के मामले में वैश्विक नियमों का अनुपालन करना है।
मौजूदा प्रावधानों के मुताबिक, 25 साल से कम पुराने वाहनों के अधिग्रहण के लिए कोई पूर्व-तकनीकी मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन 25 साल से अधिक पुराने जहाजों के लिए ऐसी मंजूरी लेना जरूरी होगा।
डीजीएस ने अपने आदेश में कहा कि भारतीय जहाजों के बेड़े को आधुनिक बनाने की जरूरत को देखते हुए जहाजों के पंजीकरण एवं परिचालन से संबंधित नियमों की व्यापक समीक्षा की जरूरत है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News