श्री सीमेंट का तीसरी तिमाही का लाभ 41.61 प्रतिशत गिरकर 281.83 करोड़ रुपये

Wednesday, Feb 08, 2023 - 05:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) श्री सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 41.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 281.83 करोड़ रुपये पर आ गया। खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 482.70 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

श्री सीमेंट ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन आय दिसंबर, 2021 तिमाही के 3,637.11 करोड़ रुपये से 18.20 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर, 2022 तिमाही में 4,299.26 करोड़ रुपये हो गई।

तिमाही के दौरान श्री सीमेंट की कुल बिक्री दिसंबर, 2021 की तिमाही के 65.5 लाख टन से 23 प्रतिशत बढ़कर 80.3 लाख टन हो गई।
श्री सीमेंट का तीसरी तिमाही में कुल व्यय 30.47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,085.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising