सरकार ने एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरी करने की समय-सीमा 11 अगस्त तक बढ़ायी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:55 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमबीबीएस उम्मीदवारों के लिए एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने की समय-सीमा 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है।

इससे पहले 13 जनवरी को इंटर्नशिप पूरी करने की समय-सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून की गयी थी।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘‘एनबीईएमएस के 13 जनवरी के नोटिस और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार...नीट-पीजी 2023 की पात्रता के उद्देश्य के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की समय-सीमा बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी गयी है।’’
नोटिस में कहा गया है कि एक जुलाई से 11 अगस्त के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे तथा अन्य मानदंड पर खरा उतर रहे उम्मीदवार नौ फरवरी से 12 फरवरी तक नीट-पीजी 2023 के लिए आवेदन दे सकते हैं।’’
गौरतलब है कि कई छात्र संघों, आकांक्षी उम्मीदवारों और कई राज्य प्राधिकारियों ने मंत्रालय से समय-सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। वे अब नीट-पीजी परीक्षा की तारीख स्थगित करने की भी मांग कर रहे हैं।
इस साल के लिए नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा पांच मार्च को होनी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News