नीट-सुपर स्पेश्यिलिटी के लिए पात्रता मानदंड 50 फीसद से घटाकर 20 फीसद किया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:55 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से विचार विमर्श कर नीट-सुपर स्पेश्यिलिटी पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट)-सुपर स्पेश्यिलिटी (एसएस) में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभागी ‘‘विशेष मॉप-अप चरण’’ में भाग ले सकेंगे।

चिकित्सा परामर्श समिति ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारियों ने एनएमसी से विचार-विमर्श कर अतिरिक्त मॉप-अप चरण कराने का फैसला किया है। नीट-एसएस 2022-23 काउंसिलिंग के दो चरण पूरे होने के बाद बाकी की सीटों के लिए यह किया जा सकता है।’’
इसमें कहा गया है कि अतिरिक्त चरण के लिए वे उम्मीदवार योग्य होंगे जो एनबीई द्वारा करायी नीट-एसएस 2022 परीक्षा में सभी विषयों में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News