लोकसभा ने तुर्किये और सीरिया में भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 01:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) लोकसभा ने तुर्किये और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप के झटकों में हुए जानमाल के भारी नुकसान पर मंगलवार को दुख जताया और इस आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बारे में सूचित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘तुर्किये और सीरिया में बड़े भूकंप के झटकों से सैकड़ों इमारतें गिर गई हैं। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं...हम आपदा के समय तुर्किये और सीरिया के लोगों के प्रति सहयोग और संवेदना प्रकट करते हैं। दुख की इस घड़ी में भारत, तुर्किये और सीरिया के लोगों के साथ खड़ा है।’’
इसके बाद सभा ने कुछ पल मौन रखकर भूकंप की आपदा में मारे गए दोनों देशों के लोगों को श्रद्धांजलि दी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बारे में सूचित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘तुर्किये और सीरिया में बड़े भूकंप के झटकों से सैकड़ों इमारतें गिर गई हैं। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं...हम आपदा के समय तुर्किये और सीरिया के लोगों के प्रति सहयोग और संवेदना प्रकट करते हैं। दुख की इस घड़ी में भारत, तुर्किये और सीरिया के लोगों के साथ खड़ा है।’’
इसके बाद सभा ने कुछ पल मौन रखकर भूकंप की आपदा में मारे गए दोनों देशों के लोगों को श्रद्धांजलि दी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।