अगले वित्त वर्ष के लिए 110.7 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य: जोशी

Monday, Feb 06, 2023 - 10:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) देश में कोयला उत्पादन अगले वित्त वर्ष 101.7 करोड़ टन रहने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी संसद को सोमवार को दी गयी।
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि खदान विकासकर्ताओं और परिचालकों (एमडीओ) को साथ लेकर देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र की तरफ से कदम उठाए जा रहे हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में अखिल भारतीय कोयला उत्पादन का लक्ष्य 101.7 करोड़ टन निर्धारित किया गया है।’’
सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया ने एमडीओ माध्यम से कार्यान्वयन के लिए 16 करोड़ 85.8 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता वाली 15 परियोजनाओं की पहचान की है।

इन 15 परियोजनाओं में से नौ परियोजनाओं को मंजूरी पत्र पहले ही दिया जा चुका है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising