आईईएक्स पर जनवरी में 863.9 करोड़ यूनिट का कारोबार

Monday, Feb 06, 2023 - 05:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) पर जनवरी में 863.9 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ, जो चालू वित्त वर्ष में सर्वाधिक है।

आईईएक्स ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
हालांकि, जनवरी, 2022 की तुलना में इस महीने एक्सचेंज पर बिजली कारोबार मामूली रूप से कम रहा है। एक साल पहले जनवरी के महीने में 865.2 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष में बिजली कारोबार का सर्वाधिक आंकड़ा आईईएक्स ने जनवरी, 2023 में हासिल किया है। इस महीने कुल 863.9 करोड़ यूनिट का लेनदेन एक्सचेंज पर किया गया जिसमें 34.7 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा और 39.5 करोड़ यूनिट के बराबर 3.95 लाख आरईसी शामिल हैं।

मात्रा के हिसाब से जनवरी में कुल 824.5 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ जो सालाना आधार पर नौ प्रतिशत और मासिक आधार पर चार प्रतिशत अधिक है।
एक्सचेंज ने कहा कि जनवरी में आपूर्ति पक्ष से जुड़े हालात सुधरने से अधिक यूनिट बिजली का कारोबार हुआ है। नवंबर, 2022 से ही एक्सचेंज पर बिजली कारोबार मासिक आधार पर बढ़ रहा है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising