पिछले साल एयरबोर्न हेलमेट का इस्तेमाल करने के दौरान पैरा ट्रूपर के चोटिल होने के मामले आये: मंत्री

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 06:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल कुछ सैन्य इकाइयों में पैरा ट्रूपर को एयरबोर्न (हवा में रहने के दौरान पहने जाने वाले) हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए भी मामूली चोट लगने के मामले सामने आये।

उन्होंने कांग्रेस सदस्य मनीष तिवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को यह जानकारी दी।
कांग्रेस सदस्य ने पूछा था कि क्या विशेष बलों के लिए खरीदे गए एयरबोर्न हेलमेट में खराबी आ गयी जिसके परिणामस्वरूप सैनिक घायल हो गये हैं और यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
बैलिस्टिक हेलमेट की 170.81 करोड़ रुपये की लागत से खरीद के लिए समझौते पर दिसंबर, 2016 में हस्ताक्षर किये गये थे।

भट्ट ने कहा कि तय नीति के अनुसार उचित कार्रवाई के लिए मामले में जरूरी कार्रवाई शुरू की गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News