बीएसएनएल को वित्तवर्ष 2027 में शुद्ध मुनाफा कमाने की उम्मीद: संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 05:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि पुनरुद्धार उपायों के कार्यान्वयन के साथ, दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2026-27 में शुद्ध मुनाफा अर्जित होने की उम्मीद है।
संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकारी उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का घाटा अप्रैल-सितंबर 2022-23 में 3,589 करोड़ रुपये आंका गया था, क्योंकि इसने 9,366 करोड़ रुपये की आय दर्ज की और 12,956 करोड़ रुपये का कुल खर्च किया।
वित्तवर्ष 2021-22 में, 19,052 करोड़ रुपये की आय और 26,034 करोड़ रुपये के खर्च के मुकाबले घाटा 6,982 करोड़ रुपये रहा।
चौहान ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘बीएसएनएल को वित्तवर्ष 2026-27 में पुनरुद्धार पैकेज के कार्यान्वयन के साथ शुद्ध मुनाफा सृजित होने की उम्मीद है।’’ मंत्रिमंडल ने वर्ष 2019 में बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों के लिए एक पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकारी उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का घाटा अप्रैल-सितंबर 2022-23 में 3,589 करोड़ रुपये आंका गया था, क्योंकि इसने 9,366 करोड़ रुपये की आय दर्ज की और 12,956 करोड़ रुपये का कुल खर्च किया।
वित्तवर्ष 2021-22 में, 19,052 करोड़ रुपये की आय और 26,034 करोड़ रुपये के खर्च के मुकाबले घाटा 6,982 करोड़ रुपये रहा।
चौहान ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘बीएसएनएल को वित्तवर्ष 2026-27 में पुनरुद्धार पैकेज के कार्यान्वयन के साथ शुद्ध मुनाफा सृजित होने की उम्मीद है।’’ मंत्रिमंडल ने वर्ष 2019 में बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों के लिए एक पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की, लिया महामाई का आशीर्वाद

आज का पंचांग- 26 मार्च, 2023

अवैध शराब का कारोबार करने के जुर्म में एक कारोबारी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास, एक लाख रुपए का अर्थदंड