अप्रैल-दिसंबर 2022 के दौरान माल निर्यात के लिए अमेरिका भारत के शीर्ष गंतव्य के रूप में उभरा

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 05:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका इस वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 59.7 अरब डॉलर मूल्य की वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात के साथ भारत के शीर्ष निर्यात गंतव्य के रूप में उभरा है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं।
इन कदमों में 31 मार्च तक मौजूदा विदेश व्यापार नीति का विस्तार शामिल है; अगले साल 31 मार्च तक लदान पूर्व एवं पश्चात रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज समानता (सब्सिडी) योजना का विस्तार; और निर्यातित उत्पादों पर शुल्कों और करों में छूट (आरओडीटीईपी) योजना की शुरुआत शामिल है।
अपने जवाब में मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका के बाद संयुक्त अरब अमीरात (23.31 अरब डॉलर) का स्थान है। उसके बाद नीदरलैंड (14.1 अरब डॉलर); चीन (11 अरब डॉलर); सिंगापुर और बांग्लादेश (प्रत्येक लगभग नौ अरब डॉलर) हैं।

स्टार्ट अप्स के बारे में पूछे गये एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया सीड फंड स्कीम (एसआईएसएफएस) अप्रैल 2021 से लागू है।
प्रकाश ने कहा, ‘‘योजना के तहत, 133 इन्क्यूबेटरों को 477.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिनमें से 211.63 करोड़ रुपये 31 दिसंबर 2022 तक वितरित किए जा चुके हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency