पिछले तीन वर्ष में जल जीवन मिशन के तहत 7.81 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया गया : सरकार

Thursday, Feb 02, 2023 - 06:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले तीन वर्ष में 7.81 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया गया।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रह्लाद पटेल ने बताया कि 31 जनवरी 2023 तक देश में 19.36 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 11.06 करोड़ परिवारों को नल से जल मिलने की रिपोर्ट है जो 57.12 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की घोषणा किये जाने के समय 3.23 करोड़ ग्रामीण परिवारों को ही नल से जल प्राप्त हो रहा था।।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गोवा, तेलंगाना, पुडुचेरी, अंडमन निकोबार, दादरा नगर हवेली , दमन एवं दीव, गुजरात और हरियाण में हर घर में नल से जल पहुंचाये जाने की रिपोर्ट है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising