कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण उसकी प्राथमिकता : सरकार

Thursday, Feb 02, 2023 - 04:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण उसकी प्राथमिकता है।
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। कनाडा में भारतीय मिशन व वाणिज्य दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखते हैं, जिनमें उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के उपाय करना भी शामिल हैं।’’
उनसे सवाल किया गया था, ‘‘कनाडा में भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराध और सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर सरकार का रुख क्या है?’’
मुरलीधरन ने कहा, ‘‘मंत्रालय और कनाडा स्थित हमारे मिशन व वाणिज्य दूतावास भारतीय समुदाय से संबंधित किसी भी अप्रिय घटना से जुड़े मुद्दों को नियमित रूप से संबंधित कनाडाई प्राधिकारियों के साथ उठाते हैं और उनसे उपयुक्त जांच सुनिश्चित करने, अपराधियों की पहचान करने और उन्हें सजा दिलाने का अनुरोध करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि कनाडा में मंत्रालय, मिशन व वाणिज्य दूतावास द्वारा समय-समय पर परामर्श जारी किए गए हैं, जिनमें कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों व छात्रों और कनाडा जाने वालों को यथोचित सावधानी बरतने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

मुरलीधरन ने ताइवान के संबंध में भारत की नीति से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यह स्पष्ट एवं सुसंगत है। उन्होंने कहा, ‘‘ताइवान पर भारत सरकार की नीति स्पष्ट एवं सुसंगत है। सरकार व्यापार, निवेश, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा के क्षेत्रों से संबंधित वार्ताओं ओर लोगों के बीच इसी प्रकार के अन्य आदान-प्रदानों को सुविधाजनक बनाती है और बढ़ावा देती है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising