लापता 92 संरक्षित स्मारकों में से 68 का पता लगाया गया : सरकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 03:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि लापता 92 संरक्षित स्मारकों में से 68 का पता लगा लिया है और अब सिर्फ 24 ऐसे स्मारकों को खोजना बाकी है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने वर्ष 2013 की एक रिपोर्ट में बताया था कि 92 संरक्षित स्मारक लापता हैं। तथापि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 68 ऐसे स्मारकों का पता लगा लिया है और अब केवल 24 स्मारकों का पता लगाया जाना बाकी है।’’
उन्होंने कहा कि स्मारकों और विरासत स्थलों को ‘गायब’ होने से बचाने के लिए सुरक्षा पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्मारकों पर नियमित रूप से पहरा और उनकी निगरानी की जाती है तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की भी तैनाती की गई है।

मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही, अतिक्रमण को हटाने के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी नियमित रुप से स्मारकों एवं स्थलों का निरीक्षण करते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News