राज्यसभा ने दी अपने पूर्व सदस्य शांति भूषण को श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 11:45 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) राज्यसभा ने बृहस्पतिवार को मशहूर कानूनविद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी और सदस्यों ने उनके सम्मान में अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा।
सुबह, उच्च सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों शांति भूषण के निधन होने का जिक्र किया। सभापति ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण जुलाई 1977 से अप्रैल 1980 तक उच्च सदन के सदस्य थे।
शांति भूषण का जन्म 11 नवंबर, 1925 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था और वह लोक हित से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर रहते थे।
सभापति ने बताया कि जब वह 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे, तब से ही उनके शांति भूषण के साथ व्यक्तिगत संबंध थे।
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात न्यायविद शांति भूषण का संक्षिप्त बीमारी के बाद 31 जनवरी को दिल्ली स्थित उनके घर में निधन हो गया था। वह 97 साल के थे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सुबह, उच्च सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों शांति भूषण के निधन होने का जिक्र किया। सभापति ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण जुलाई 1977 से अप्रैल 1980 तक उच्च सदन के सदस्य थे।
शांति भूषण का जन्म 11 नवंबर, 1925 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था और वह लोक हित से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर रहते थे।
सभापति ने बताया कि जब वह 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे, तब से ही उनके शांति भूषण के साथ व्यक्तिगत संबंध थे।
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात न्यायविद शांति भूषण का संक्षिप्त बीमारी के बाद 31 जनवरी को दिल्ली स्थित उनके घर में निधन हो गया था। वह 97 साल के थे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।