वित्त मंत्री सीतारमण ने आम बजट 2023-24 की प्रति राज्यसभा में रखी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 01:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में आम बजट 2023-24 पेश करने के कुछ ही देर बाद इसकी प्रति राज्यसभा के पटल पर रखी।

जैसे ही पूर्वाह्न करीब डेढ़ बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरु हुई, सभा ने पूर्व मंत्री रामकृपाल सिन्हा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कुछ देर मौन रखा।

इसके बाद, वित्त मंत्री ने बजट की प्रति सदन के पटल पर रखी और उसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले, निचले सदन में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत ने अच्छी आर्थिक वृद्धि हासिल की है और इसलिए विश्व ने उसे एक आकर्षक स्थल माना है।
उन्होंने आम बजट 2023-24 को पिछले बजट की बुनियाद और ‘इंडिया एट 100’ के मसौदे पर निर्माण की उम्मीद करार दिया।

अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है। सीतारमण जुलाई, 2019 में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद अपना पांचवां पूर्ण बजट पेश किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News