भारत और अमेरिका ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 12:10 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारत और अमेरिका ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुक्त, खुले और समावेशी क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और अमेरिका की यात्रा पर आईं अमेरिकी अवर विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड के बीच बातचीत के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, वार्षिक भारत-अमेरिका विदेश कार्यालय परामर्श की रूपरेखा के तहत आयोजित वार्ता में दोनों पक्षों ने दक्षिण एशिया, हिंद महासागर क्षेत्र और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समकालीन क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।’’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News