आयकर विभाग ने पंजाब के दो पादरियों से जुड़े परिसरों पर छापे मारे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 10:26 PM (IST)

चंडीगढ़, 31 जनवरी (भाषा) आयकर विभाग ने पंजाब के दो पादरियों से जुड़े कई परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

माना जाता है कि जालंधर और कपूरथला के दो प्रतिष्ठित पदारियों के दलित समुदाय में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं।

सूत्रों ने बताया कि मोहाली और जालंधर जिलों समेत अन्य स्थानों पर कथित रूप से पादरियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली गई और रिकॉर्ड एकत्र किए जा रहे हैं।

आयकर विभाग की जांच शाखा के अधिकारियों ने पादरियों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। ये अधिकारी बठिंडा, अमृतसर और जम्मू समेत अन्य स्थानों के थे।

जिन परिसरों में छापेमारी की गई, उनके बाहर अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News